मनरेगा मजदूरी मे नहीं थम रहा फर्जीवाड़े का खेल जमकर हो रहा सरकारी धन का बंदरबांट।
मनरेगा मजदूरी मे नहीं थम रहा फर्जीवाड़े का खेल जमकर हो रहा सरकारी धन का बंदरबांट।
विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मौन प्रधान मस्त।
अदिति न्यूज़ श्री न्यूज़ 24 अयोध्या
ब्यूरो रिपोर्ट उमाशंकर तिवारी अयोध्या
अयोध्या।
मवई विकास खंड के बसौढ़ी ग्राम पंचायत से भ्रस्टाचार से जुड़ा एक मामला तूल पकड़ता जा रहा है।केंद्र व राज्य सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजना मनरेगा भ्रस्ट ग्राम प्रधानों के लिए दुधारू गाय साबित हो रही है।राज्य के मुखिया मा.मुख्यमंत्री महोदय जी की लाख कोशिशों के बावजूद सरकारी धन के बंदरबाट का खेल रुकने का नाम नही ले रहा है।मवई विकास खंड के बसौढ़ी ग्राम पंचायत से एक मामला प्रकाश मे आया है जहाँ पर मनरेगा मजदूरी के नाम पर सरकारी धन का जमकर दुरूपयोग किया जा रहा है।शुक्रवार,शनिवार व रविवार निरंतर 3 दिन कवरेज के दौरान ऑनलाइन दर्शाये जा कार्य स्थान पर 96, 74,92,मजदूर प्रधान व मेट सबके सब मौके से नदारद मिले।पत्रकार के द्वारा प्रधान पुत्र से जानकारी लेने पर प्रधान आग बबूला हो गया।इतना ही नही प्रधान पुत्र मो.शाकिब ने पत्रकार को धमकाते हुए कहा फर्जी मजदूरों की ऑनलाइन हाजिरी चल रही है फिलहाल आपकी खबर से मुझे कोई फर्क नही पड़ेगा।इससे यह साफ झलक रहा है की प्रधान पुत्र के ऊपर क्षेत्र के कुछ सरपरस्तों का हाथ मजबूती से रखा है।भ्रस्टाचार की जड़ो ने इतनी मजबूत पकड़ बना रखी है की विभाग का कोई भी अधिकरी इस दबंग प्रधान के आस-पास भटकने की हिमाकत नही करता है।जाँच के नाम पर अधिकारी महज खाना पूर्ति कर मामले को ठंढे बस्ते मे डाल देते हैं।जब इस पूरे मामले मे मवई खंड विकास अधिकारी से बात की गई तो उन्होने बताया की मजदूर सुबह 07 बजे से 10 बजे तक काम करते है दूसरी मीटिंग मे 02 बजे से 05 बजे तक काम कराया जाता है।जबकि इस ठंड के मौसम मे ग्रामीण क्षेत्र के लोग सुबह 8 बजे बिस्तर छोड़ने के लिए विबश होते है।पत्रकारो के कवरेज के दौरान दोनो पहर मे मौके पर एक भी मजदूर नहीं मिला।फिलहाल जब इस सम्बन्ध मे डीसी मनरेगा से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नहीं रिसीव हुआ अब देखना यह है की पूरे मामले मे डी सी मनरेगा अयोध्या द्वारा इस भ्रस्ट और दबंग प्रधान के ऊपर कोई कार्यवाही की जाती है या मामले को यूँ ही रफा दफा कर दिया जायेगा है।
Post a Comment