रायबरेली शिवगढ़ हाईकोर्ट के स्थगन आदेश के बाद भी तहसील प्रशासन की टीम पहुंच गई भूमि की नाप करने
रायबरेली शिवगढ़ हाईकोर्ट के स्थगन आदेश के बाद भी तहसील प्रशासन की टीम पहुंच गई भूमि की नाप करने
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
रायबरेली के शिवगढ़ नगर पंचायत अंतर्गत ग्राम कुम्हरावा निवासी राम कुमार के खेत गांव से कुछ दूरी पर ग्राम बद्दावर के सम्पीप है आज से नहीं पुराने समय से वही बादावर गांव निवासी तिलक राम सिया राम द्वारा बार बार राम कुमार से कहा जा रहा था कि तुम्हारे खेत में मेरा हिस्सा है वो हमको दे दो, जिस जमीन पर रामकुमार सालों से खेती कर रहे जब जमीन नहीं मिली तो विरोधियों ने उप जिला अधिकारी के यहां रामकुमार के खेत नाप के लिए वाद कर दिया कुछ महीने तक सब ठीक चल रहा था जबकि रामकुमार की कुछ जमीन का मुकदमा माननीय हाय कोर्ट में विचाराधीन है जिसमें जिस भूमि की नाप के लिए बात किया गया वह भी शामिल है परंतु अक्टूबर माह में बिना रामकुमार को सूचित किए उप जिला अधिकारी महाराजगंज ने एक तरफा आदेश कर दिया और खेत नाप के लिए कानूनगो तिवारी बद्दावर लेखपाल को नाप की जिम्मेदारी सौंपी दी गई किसी तरह जब इस बात की जानकारी पीड़ित रामकुमार को हुई तो तुरंत नाप को रुकवाने के कार्यवाही पूरी कर उप जिला अधिकारी महाराजगंज के कोर्ट में वाद विचाराधीन है इकतीस दिसंबर को आने के बोला गया सारी प्रक्रिया होने के बाद भी कानूनगो तिवारी बद्दावर लेखपाल बीस दिसंबर को पहुंच गए खेत की नाप करने अब भी जिसके खेत है उसको सूचित नहीं किया गया और खेत की नाप कर दी इस मौके पर जिस भूमि की नाप करने आए हुए हैं उसे भूमि पर हाई कोर्ट का स्थगन आदेश पहले से ही है परंतु किसी का फोन नहीं उठा और नाप कर दी गई नाप होने के बाद लेखपाल का फोन आता है कि हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि उक्त भूमि पर हाई कोर्ट का स्थगन आदेश है और जो करना है आप करो अब नाप तो हो गई ऐसा है महराजगंज का तहसील प्रशासन जो हाई कोर्ट के आदेश की भी करता है खुलेआम अवहेलना यही नहीं पीड़ित को धमकाने का करते है कार्य कहते है पैसा बोलता है तो पैसा बोलता है
Post a Comment