Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

U 19 डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में आज दूसरे सेमीफाइनल मैच में लखीमपुर ब्लू ओर लखीमपुर येलो के मध्य खेल गया

  U  19 डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में आज दूसरे  सेमीफाइनल मैच में  लखीमपुर ब्लू


  ओर लखीमपुर येलो के मध्य खेल गया


रॉयल फ्रूडेंस डिग्री कॉलेज  में खेले गए   U  19 डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में आज दूसरे  सेमीफाइनल मैच में  लखीमपुर ब्लू  ओर लखीमपुर येलो के मध्य खेल गया। जिसमे लखीमपुर येलो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय  लिया। लखीमपुर ब्लू ने 20 ओवर में 08 विकेट खोकर 121 रन   बनाए। ।लखीमपुर  ब्लू की ओर बल्लेबाजी करते हुए शशि प्रकाश ने 66 रन  ओर सौरभ मिश्रा  ने 17 रनों का योगदान दिया।लखीमपुर येलो  की ओर से  गेंदबाजी करते हुए विहान शुक्ल ने 03 विकेट  अजय राज व सोनू प्रजापति ने 02..02 विकेट हासिल किए। जवाब में लखीमपुर येलो ने 17 ओवर में 7 विकेट खोकर 122 रन बना दिए। लखीमपुर येलो  की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सोनू प्रजापति ने 42 रन और आलोक वर्मा ने 21 रन  बनाए। लखीमपुर blue  की ओर से सौरव मिश्र ने ओर आदर्श वर्मा ने 02..02 विकेट  हासिल किए।मैच के दौरान, अभिषेक शुक्ला,नीरज शुक्ल, मसीह अहमद, श्याम मोहन,मलिक इरफान , बेअंत सिंह रवि शंकर तिवारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं