U19 डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में आज के मैच में लखीमपुर येलो ओर लखीमपुर ब्लैक के मध्य खेल गया
U19 डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में आज के मैच में लखीमपुर येलो ओर लखीमपुर ब्लैक के मध्य खेल गया
स्पोर्ट्स स्टेडियम लालपुर में खेले गए U19 डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में आज के मैच में लखीमपुर येलो ओर लखीमपुर ब्लैक के मध्य खेल गया। जिसमे लखीमपुर ब्लैक. ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। लखीमपुर येलो ने 20 ओवर में 07 विकेट खोकर 127 खोकर बनाए। ।लखीमपुर येलो की ओर से .प्रियांशु वर्मा ने 53 रन और आलोक ने 22 रन बनाए लखीमपुर ब्लैक की ओर जी गेंदबाजी करते हुए अनूप ने 03 विकेट ओर अंशुमान ने 02 हासिल किए लखीमपुर ब्लैक की ओर से अख्तर हुसैन ने सर्वाधिक 44 रन और सूरज वर्मा ने 14 रन बनाए। लखीमपुर येलो की ओर से प्रियांशु वर्मा ने 03विकेट ओर अभय कुशवाहा ने 02 विकेट हासिल किए।मैच के दौरान, अभिषेक शुक्ला,नीरज शुक्ल, मसीह अहमद, श्याम मोहन,मलिक इरफान , बेअंत सिंह रवि शंकर तिवारी मौजूद रहे।
Post a Comment