Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रजन महाराज के श्रीमुख से 25 से भाईंदर में होगी श्रीरामकथा की अमृत वर्षा।

 रजन महाराज के श्रीमुख से 25 से भाईंदर में होगी श्रीरामकथा की अमृत वर्षा।


 ------------------------------------

     भाईंदर-  पूज्यश्री प्रेमभूषण जी महाराज के कृपा पात्र अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त श्रीरामकथा वाचक पूज्य राजन जी महाराज के व्यासत्व में धर्मज्योति प्रचार सेवा संस्थान द्वारा भाईंदर की धरा पर पहली बार नौ दिवसीय दिव्य श्रीरामकथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है यह आयोजन भाईंदर (पूर्व) जैसल पार्क चौपाटी पर किया गया है।

 जो 25 जनवरी  से 2 फरवरी 2025 तक नित्य सांय 4 से 7 बजे तक चलेगा। कलश यात्रा के साथ इस श्रीरामकथा का शुभारंभ होगा।कलश यात्रा  25 जनवरी को सुबह10.30 भाईंदर (पूर्व)नवघर रोड स्थित हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर जैसलपार्क चौपाटी पर कथा स्थल तक पहुंचकर विश्राम लेगी। इस श्रीरामकथा के मुख्य यजमान अनूप दान बहादुर सिंह हैं। धर्मज्योति प्रचार सेवा संस्थान के अध्यक्ष नवीन रामधारी सिंह ने लोगों का इस मुक्ति प्रदायिनी दिव्य श्रीरामकथा में आवाहन करते हुए कहा कि पूज्य राजन जी के व्यासत्व में यह श्रीरामकथा हम सभी भक्तों के जीवन में पुण्यवर्धन का उत्तम सुखद सुयोग होगा।

कोई टिप्पणी नहीं