Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

मिशन मिल्कीपुर फतह के लिए बीजेपी ने उतारी 45 विधायकों की फौज, कुंदरकी मॉडल से घर-घर छाने की तैयारी

मिशन मिल्कीपुर फतह के लिए बीजेपी ने उतारी 45 विधायकों की फौज, कुंदरकी मॉडल से घर-घर छाने की तैयारी



अदिति न्यूज़ /श्री न्यूज24 अयोध्या


मंडल ब्यूरो अयोध्या दल बहादुर पांडेय


 अयोध्या- अयोध्‍या की मिल्‍कीपुर सीट बीजेपी के लिए प्रतिष्‍ठा का सवाल बनी है. बीजेपी मिशन मिल्‍कीपुर के लिए खास प्‍लान भी तैयार कर लिया है. विधायकों की फौज मिल्‍कीपुर में उतार दी है।


मिल्‍कीपुर उपचुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. सीएम योगी एक के बाद एक दौरे कर रहे हैं. अब बीजेपी ने मिल्‍कीपुर के लिए खास प्‍लान तैयार कर लिया है.बीजेपी मिल्‍कीपुर में डोर-टू डोर कैंपेन करने जा रही है. साथ ही बीजेपी के  45 विधायक मिल्‍कीपुर में प्रवास भी करेंगे. इसके अलावा प्रभारी मंत्रियों के दायित्‍व में भी बदलाव किया गया है.


मिशन मिल्‍कीपुर पर जुटी बीजेपी 

मिल्‍कीपुर उपचुनाव को लेकर बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने प्रभारी मंत्रियों और प्रवासी नेताओं के साथ इनायतनगर स्थित स्‍कूल में बैठक की. इसमें सभी प्रभारी मंत्रियों और प्रवासी नेताओं से उपचुनाव की तैयारियों के बारे में जानकारी ली गई. साथ ही उन्‍हें कहा गया कि आप सब निर्धारित क्षेत्रों में जाकर बूथ स्‍तर के कार्यकर्ताओं के साथ डोर टू डोर संपर्क करें. इसके अलावा मतदाता सूची का अवलोकन करने को कहा. शत प्रतिशत मतदान कराने को कहा।


प्रभारी मंत्रियों को नए सिरे से जिम्‍मेदारी

बीजेपी के 5 मंडलों मिल्कीपुर, कुचेरा, अमानीगंज, खंडासा व हैरिंग्टनगंज में अलग- अलग मंत्रियों को नए सिरे से जिम्‍मेदारी सौंपी गई. प्रत्येक शक्ति केंद्रों पर प्रवासी नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. इस दौरान कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, खेल राज्‍य मंत्री गिरीश चंद्र यादव आदि बैठक में शामिल हुए.

कोई टिप्पणी नहीं