5 वर्ष या उससे ऊपर के बच्चों के आधार अपडेट हेतु बेहाल अभिभावक -
5 वर्ष या उससे ऊपर के बच्चों के आधार अपडेट हेतु बेहाल अभिभावक
बच्चों के आधार अपडेट की आवश्यकता,
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह/मयंक गुप्ता
पलिया कलां
इस समय सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान संचालक अभिभावकों को यह कहकर राशन देने से मना कर रहें हैं कि पहले जाकर बच्चे का आधार अपडेट कराइये तब जाकर आपको राशन मिलेगा, और अभिभावक जन सेवा केंद्रों के चक्कर काट कर परेशान हो रहें हैं क्यूंकि जन सेवा केंद्रों को आधार अपडेट करने की अथॉरिटी नहीं हैं। आधार अपडेट का एकमात्र विकल्प हैं डाकघर और
अभिभावक जब आधार अपडेट कराने डाकघर जाते हैं तो वहां कुर्सी पर विराजमान महोदय कहते हैं कि अब टोकन बंट चुके हैं। और अगली बार टोकन 2 जून को लेने आना तब जाकर आधार अपडेट होगा, और अगर ज्यादा जल्दी है तो निघासन या सम्पूर्णा नगर डाक घर जाकर अपडेट करा लो, यहाँ तो काम टोकन के हिसाब से करेंगें। अब सामान्य जन मानस जो की परिवार के भरण पोषण हेतु राशन पर निर्भर है वो बेचारा क्या करे।
5 महीने बाद जून का इंतजार करे या फिर अलग- अलग क्षेत्रों के डाक घर के चक्कर लगा कर अपनी जेब हलकी करे, और राशन की किल्लत झेले।
Post a Comment