Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा उत्पादन कच्ची शराब व बिक्री के विरुद्ध में चलाए गए अभियान

 जिला लखीमपुर में कच्ची शराब

पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा उत्पादन कच्ची शराब व बिक्री के विरुद्ध में चलाए गए अभियान




उप संपादक मृत्युंजय चौधरी श्री न्यूज़ 24 अदिति न्यूज़



संपूर्ण जनपद में अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब उत्पादन/बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के सन्निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्रधिकारी पलिया के कुशल मार्गदर्शन व प्रभारी निरीक्षक के कुशल नेत्तृत्व में थाना मझगई पुलिस टीम द्वारा दिनांक 01.01.2025 को अभियुक्त गन्ने का खेत, बहद ग्राम विश्रुपुर, थाना मझगई से अभियुक्त 1. सुशील कुमार पुत्र शत्रोहन निवासी ग्राम दुबहा थाना भीरा जिला खीरी के कब्जे से एक प्लास्टिक की पिपिया में करीब 50 ली0 व एक ट्यूब में करीब 50 ली० कच्ची शराब व 200 ग्राम यूरिया खाद के साथ गिरफ्तार कर अभियोग मु0अ0स0 01/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम व 274 BNS पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


गिरफ्तार अभियुक्तगणो का विवरणः


1. सुशील कुमार पुत्र शत्रोहन निवासी ग्राम दुबहा थाना भीरा जिला खीरी


बरामदगी का विवरणः-


एक प्लास्टिक की पिपिया मे करीब 50 ली० व एक ट्यूब में करीब 50 ली० कच्ची शराब व 200 ग्राम यूरिया खाद


गिरफ्तार करने वाली पलिस टीम का विवरण:


1. उ०नि०मो० मुश्ताक


2. हे0का0 मुकेश कुमार


3. का० रवि कुमार


4. का0 पवन कुमार

कोई टिप्पणी नहीं