नेपाल में बंधक बनाए गए भारतीय मजदूरों को भाजपा नेता रवि गुप्ता ने कराया बंधक मुक्त कराकर वतन वापसी कराई
नेपाल में बंधक बनाए गए भारतीय मजदूरों को भाजपा नेता रवि गुप्ता ने कराया बंधक मुक्त कराकर वतन वापसी कराई
@डीपी मिश्रा
पलिया कलां (खीरी )
नेपाल के मुख्यमंत्री एवं प्रशाशन डीएम/ एसपी के सहयोग से रवि गुप्ता ने मजदूरों को वापस बुलवाkr वतन वापसी मे सफलता हासिल की
जानकारी के अनुसार
कामगार मजदूरों के साथ किया गया अमानवीय व्यवहार ; बुरी तरीके से मारा पीटा गया औरतें और बच्चों को भी प्रताड़ित किया गया,
मिली सूचना के अनुसार 6 भारतीय मजदूर अभी भी हैं लापता बताये जा रहे हैँ,
वतन वापसी पर बोले मजदूर नई जिंदगी मिली है वरना जान से मार देते वह लोग
भारत के उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के जिलों के रहने वाले हैं पीड़ित मजदूर परिवार
पीड़ितों का छलका दर्द रोते हुए सुनाई आप बीती सभी लोगअभी गहरे सदमे में हैँ
बंधक बनाए गए मजदूरों में अमन वाल्मीकि,लालता प्रसाद,अब्दुल नसीम,लक्ष्मी देवी,दीक्षा,पूजा,देव,सुनीता,रोहित,शिवा,हिमांशु,आयुष,ब्रजेश,सचिन कुल चौदह लोग है जोकि उत्तर प्रदेश के जिला पीलीभीत व उत्तराखंड के किच्छा के मूल निवासी हैं,
Post a Comment