Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

नगर के राजकीय महाविद्यालय में भारत माता पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया

 नगर के राजकीय  महाविद्यालय  में भारत माता पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया 


@डीपी मिश्रा 

पलिया कलां (खीरी )नगर के श्री गुरु  गोविन्द सिंह महराज राजकीय महाविद्याल में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ केतत्तवाधान  में भारत माता पूजन कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम सें किया गया इसमे मुख्य वक्ता आचार्य धनुषधारी नें कार्यक्रम के महत्व पर विस्तार सें प्रकाश डालते हुए इसकी उपयोगिता को बताया, कार्यक्रम की अध्यक्षता  कालेज के प्राचार्य

डॉ सूर्य प्रकाश शुक्ला नें की,नगर कार्यवाह अभिषेक शुक्ला नें भारत माता पूजन कर्यक्रम के महत्व को बताते  हुए सभी के प्रति आभार जताया, इस   दौरान वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ वसीम खान, विश्राम राणा सँग आरएसएस  कार्यकर्ता सुभय, पारिजात,संजय,पवन, श्यामू,आदित्य, नरोत्तम आदि के  साथ भारी  संख्या में छात्राएं और  छात्र मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं