स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान लोकतंत्र के स्तम्भ -भाटी
स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान लोकतंत्र के स्तम्भ -भाटी
@डीपी मिश्रा
पलियाकलां (खीरी )
जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में 15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर्षॉल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी ने कहा कि स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान लोकतंत्र के स्तम्भ है। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत मतदान से हम लोकतंत्र को अक्षुण रख सकते है। मतदान के समय देश व समाज के हित को संज्ञान में रखते हुए ही मतदान करना चाहिए,तभी हमारा भारतीय लोकतंत्र सशक्त होगा।लोकतंत्र में धर्म, भाषा, क्षेत्र व जातीय मुद्दों से ऊपर उठकर सोचना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित निबंध, स्लोगन व गीतगायन प्रतियोगिताओं में पारुल, सिमरन, मोहनी, अर्चना, खुशी, सानिया व प्रज्ञा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी आकृति गुप्ता ने किया। इस अवसर पर माया वर्मा, रचना मिश्रा, अशोक वाजपेयी व कलाकान्त की सार्थक उपस्थिति रही।
Post a Comment