तांत्रिकों के कमाल ने दिखाई जेल...........
तांत्रिकों के कमाल ने दिखाई जेल...........
UP के बागपत पति की जेल से रिहाई के लिए तांत्रिको का सहारा लेना विवाहिता को भारी पड़ा। 3 तांत्रिको व युवक के फूफा ने विवाहिता को हवस का शिकार बनाया। विवाहिता ने पुलिस को बताया की उसका पति शाहिद किसी मामले मे दिल्ली जेल मे बंद है। फूफा महताब की ज़मानत हुई तो महताब ने बताया की ज़मानत के लिए उसने "उपाय" कराया है। उसके पति की भी जमानत हो जाएगी। इसके लिए वह महिला को गौरीपुर मे तांत्रिक के पास ले गया। कई बार् मुलाक़ात के बाद फूफा महताब सहित 4 लोगो ने उसके साथ रेप किया। अब महताब,तांत्रिक नसीम व गफ्फार अरेस्ट है। एक फरार है। मण्डल कॉर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज 24 अदिति न्यूज।
Post a Comment