सोचिए अंग्रेज भारत से कितना पैसा लूट के ले गए होंगे??
सोचिए अंग्रेज भारत से कितना पैसा लूट के ले गए होंगे??
सोचिए
"50 पाउंड के नोट को पूरे लंदन में कालीन की तरह बिछा दें , और सिर्फ एक बार नहीं बल्कि चार बार पूरे लंदन को 50 पाउंड के नोट से कालीन की तरह बिछा दें."
इतना पैसा अंग्रेज हमारे देश से लूट कर ले गए.
1765 से 1900 के बीच, ब्रिटिश साम्राज्य ने अपने औपनिवेशिक शासन के दौरान भारत से 64.82 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की रकम यहां से लूट कर ब्रिटेन ले गए.इसमें से, 33.8 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर सीधे ब्रिटिश समाज के सबसे अमीर 10% लोगों के खजाने में गए.
64.82 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर कितना होता है इस बात से अंदाजा लगाइए कि आजादी के इतने सालों बाद भी हम 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के सपने देखते हैं.
ऑक्सफैम इंटरनेशनल की वैश्विक असमानता रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है.
इतिहास का सबसे बड़ा झूठ हम सब पढ़ते आएं है कि ब्रिटेन में औद्योगिक क्रांति की वजह से वहां समृद्धि आई है.
सच तो यह है कि औपनिवेशिक भारत पर इस लूट ने ब्रिटेन की औद्योगिक क्रांति और साम्राज्यवादी विजय को वित्तपोषित किया, जबकि भारत को कंगाल बना दिया.
भारत से चुराई गई संपत्ति से ब्रिटेन में भव्य महल, रेलमार्ग और कॉलेज और विश्वविद्यालय बनाए गए, जबकि भारत में लाखों लोग उसी दौर में अंग्रेजों की शोषणकारी नीतियों के कारण भुखमरी की वजह से अकाल में मारे गए.
औपनिवेशिक लालच और क्रूरता के दागों को कब तक महज "इतिहास" कहकर अकादमिक विमर्शों तक सीमित रखा जाएगा. मण्डल कॉर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24।
Post a Comment