Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लोक कल्याणार्थ पांच दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा की हुई शुरुआत

 लोक कल्याणार्थ पांच दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा की हुई शुरुआत



महराजगंज जौनपुर 


क्षेत्र के सवांसा हनुमान मंदिर के प्रांगण में लोक कल्याणार्थ पांच दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा काशी की धरती से पधारे नीरजानंद शास्त्री द्वारा क्षेत्र वासियों को कथा सुनाई गई वही कथा की शुरुआत होने से पहले कथा वाचक का यादवेंद्र प्रताप सिंह लवकुश द्वारा माल्यार्पण कर सम्मान करते हुए भगवान श्री रामचंद्र जी का पूजन कर कथा की दिव्य शुरुआत हुई। तथा अंत में आरती और प्रसाद का वितरण हुआ इस मौके पर कथावाचक पं लालजी उपाध्याय,भानुप्रताप सिंह, सिद्धार्थ सिंह, कृष्णकांत पाण्डेय, सन्तोष दुबे, रिंकू श्रीवास्तव, शिवम दुबे तथा क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।

कोई टिप्पणी नहीं