हमारा सर्वस्व राष्ट्र और धर्म रक्षण हेतु होना चाहिए- पूज्य राममोहन जी।
हमारा सर्वस्व राष्ट्र और धर्म रक्षण हेतु होना चाहिए- पूज्य राममोहन जी।
---------------------------------
नालासोपारा- पूज्य राममोहन जी महाराज के व्यासत्व में श्रीराघव सरकार सेवासमिति द्वारा दि.14 से 20 जनवरी तक नालासोपारा पूर्व तुलिंज रोड पर राधानगर के लक्ष्मीपार्क मैदान में आयोजित श्रीरामकथा में कथा व्यास पूज्य राम मोहन जी महाराज ने रामकथा महिमा,सती प्रसंग, भगवान के प्राकट्य उत्सव, बाल लीला प्रसंग के बाद गुरू विश्वामित्र के साथ भगवान राम और लक्ष्मण जी के साथ यज्ञ रक्षा हेतु अयोध्या से प्रस्थान की कथा को विस्तार देते हैं, जहाँ गुरू आज्ञा से ताड़का,सुबाहु सहित अनेक राक्षसों का वध करके अहिल्या उद्धार की कथा का मार्मिक वर्णन पूर्ण करते हैं।कथा के संदेश पक्ष को प्रकाशित करते हुए कथा व्यास ने कहा कि धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व दान कर देना चाहिए।
कथा व्यास राम मोहन जी की श्रीरामकथा मिथिला प्रवेश करती हैं, वहाँ नगर भ्रमण,पुष्प वाटिका और धनुषभंग प्रसंग का सुंदर भाव चित्रण करके कथा को विश्राम दिये।कथा व्यास ने प्रसंगानुसार भजनों की प्रस्तुति से उपस्थित श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।विशेषरूप से जब उन्होंने मोहक गीत….आज मिथिला नगरिया निहाल सखिया..सुनाया तो हर आयु वर्ग के श्रोता अपने अपने भाव में झूमने थिरकने लगे।
इस कथा उत्सव में उमड़े श्रोताओं के बीच आयोजन समिति के सूरज शुक्ला,उमेश दूबे,अजय तिवारी,प्रेमशंकर मिश्रा,विनोद तिवारी,वीणा शुक्ला,संध्या मिश्रा,ममता सिंह,पूजा सिंह, माधुरी तिवारी,प्रिया पाण्डे,सारिका मिश्रा के साथ अतिथि के रुप में उपस्थित होकर वरिष्ठ पत्रकार लालशेखर सिंह, के.आर. सिंह मास्टर,व्यवसायी अजय सिंह, समाज सेविका सुधा दूबे,दिनेशप्रताप सिंह आदि गणमान्य लोगों ने भी कथा श्रवण का पुण्यलाभ अर्जित किया।
Post a Comment