जौनपुर:धूमधाम से मना हज़रत अली मुर्तजा का यौमे पैदाइश
जौनपुर:धूमधाम से मना हज़रत अली मुर्तजा का यौमे पैदाइश
जौनपुर -
इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद के दामाद और इस्लामी इतिहास में अपना एक अलग व्यक्तित्व रखने वाले खलीफा हजरत अली का जन्म इस्लामी महीने रज्जब की 13 तारीख को अरब जगत के मक्का शहर में हुआ था।आज इस्लामी जंतरी के हिसाब से 13 रजब को हजरत अली के यौमे पैदाइश यानी अली डे के मौके पर जौनपुर शहर मे जगह जगह विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ,किला गेट बालुआघाट पर मौलाना महफ़ूज़ल हसन खां पेश इमाम शिया जामा मस्जिद की सरपरस्ती में एक केक काटा गया उसके बाद नज़रे मौला व महफ़िल हुई जिसमें शायरे अहलेबैत ने अपना अपना कलाम पेश किया।
इसी क्रम में नगर के वजीबा बीबी इमामबाड़े सिपाह में हज़रत अली अ स के जन्मोत्सव पर बड़े ही हर्षौउल्लास के साथ नज़र व मफ़हील हुई।उक्त कार्यक्रम की शुरुवात सन 2015 में शमीम हैदर ने किया था उसके बाद एक कमेटी का गठन किया गया जिसमें सदर शमीम हैदर, सेक्रेटरी राशिद हसनैन,और खजांची सफदर हुसैन बनाये गए।
महफ़िल में हदीसे केसा सैयद कुमैल हैदर ने पढ़ा उसके बाद मौला अली अ स की नज़र हुई फिर शायरे अहलेबैत फ़ज़ल अब्बास,मो हैदर ,मुर्तज़ा मेंहदी,ताबिश अब्बास,सफदर हुसैन,फैज़ान रिज़वी,मो अली ने अपना अपना कलाम पेश किया। इसके बाद लोगों ने बच्चों में फ़ल मिठाइयां सहित अन्य सामग्री का वितरण किया।
उक्त समस्त कार्यक्रम के अवसर पर शब्बीर हैदर अम्मार,अकबर अली,सैयद हसन शाकिर,मेहंदी अब्बास,एजाज़ रिज़वी,फ़िरोज़ ख़ान,जाविश, जावेद हैदर,अरशद हसनैन,रागिब इक़बाल ज़ैदी,एकराम हसनैन बंटी,राजा,इरफ़ान,शाहनवाज़ हसनैन,ज़ीशान,शेखू,साहिल,कौसर,
मौलाना फरमान,राही,पप्पू,हैदर,अब्बास,समीर ख़ान आदि दूर और पास के लोग मौजूद थे।
Post a Comment