महावीर फाऊंडेशन ट्रस्ट द्वारा तेरहवीं के लिए दिया गया दान
महावीर फाऊंडेशन ट्रस्ट द्वारा तेरहवीं के लिए दिया गया दान
चित्रकूट
राजेंद्र पुत्र जागेश्वर भैसौधा में बहुत ही गरीब असहाय है परिवार में मृत्यु हो जाने पर परिवार ब्रह्मभोज करने में आर्थिक रूप से कमजोर थे जिसकी जानकारी हमारे संस्था महावीर फाऊंडेशन ट्रस्ट के संज्ञान में आया तो तेरहवीं करने के लिए संपूर्ण राशन की व्यवस्था महावीर फाऊंडेशन ट्रस्ट द्वारा किया गया वहीं सहयोग से महावीर फाऊंडेशन ट्रस्ट ऐसे ही गरीब असहाय पीड़ित कमजोर लोगों की मदद करता आ रहा है और करता रहेगा महावीर फाऊंडेशन ट्रस्ट के उप अध्यक्ष डॉक्टर वीरेंद्र नरेश सिंह यह जानकारी दी और ट्रस्ट द्वारा नि,:शुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम किया जा रहा बच्चों के लिए स्वेटर ठंड से बचाव के लिए महिलाओं पुरुषों के लिए कंबल और वहीं भूखे के लिए भोजन वितरण कार्यक्रम किया जा इस मौके पर संगठन के पदाधिकारी विक्रम सिंह शिवांश विशाल अंकुर शिवम् चंद्रजीत विश्वेंद्र प्रताप शाहिद परवेज लव कुश अनुपम शुक्ला जीतू खरे तथा सैकड़ो क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही
Post a Comment