विशाल मेगा मार्ट को भरना पड़ा जुर्माना..........
विशाल मेगा मार्ट को भरना पड़ा जुर्माना..........
विशाल मेगा मार्ट को अपने प्रचार के लिए जबरदस्ती ग्राहकों को झोला या Bag खरीदने के लिए मजबूर करना पड़ा भारी, #Lucknow के आशियाना में विशाल मेगा मार्ट पर उपभोक्ता आयोग ने कैरी बैग के 18 रुपये जबरन वसूलने पर 35 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। विशाल मेगा मार्ट को 45 दिन के अंदर जुर्माना भरने का आदेश दिया गया है।
ग्राहक शशिकांत शुक्ला ने 10 दिसंबर को 598 रुपए की एक शर्ट खरीदी थी जिसके साथ #VishalMegaMart ने 18 रुपए का कैरी बैग दिया मना करने पर बताया गया कि बैग तो लेना ही पड़ेगा जिसके साथ ग्राहक को ₹616 का बिल थमाया गया ग्राहक ने इस मामले की शिकायत उपभोक्ता आयोग में की आयोग ने इसे विशाल मेगा मार्ट का अनुचित प्रचार व Illegal Business practices मनाते हुए जुर्माना लगाया व ग्राहक को 9% ब्याज सहित पैसा वापस करने का आदेश दिया। मण्डल कॉर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24।
Post a Comment