Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

मुंबई भ्रमण पर आए जौनपुर पत्रकार संघ मछली शहर के अध्यक्ष का जगह-जगह हो रहा है स्वागत ।

 मुंबई भ्रमण पर आए जौनपुर पत्रकार संघ मछली शहर के अध्यक्ष का जगह-जगह हो रहा है स्वागत ।



जौनपुर ( उत्तर प्रदेश

जिले के मछली शहर तहसील निवासी अनिल कुमार पांडेय वर्तमान में जौनपुर पत्रकार संघ मछली शहर के अध्यक्ष भारतीय जीवन बीमा निगम के गैलेक्सी क्लब मेंबर और लगातार से पांच बार एम डी आर टी हैं ।आपके मुंबई आगमन की सूचना वाशी कोपरखैरणे  समाजसेवी प्रसिद्ध  कारोबारी कलीम गौसी शेख   कारोबारी अविनाश जायसवाल मोहम्मद कैफ मोहम्मद शैफ  प्रमोद कुमार तिवारी सुरेश पुरी गोस्वामी अंकित चौहान नालासोपारा के  भाजपा नेता रितेश दुबे अधिवक्ता रमाशंकर तिवारी गीता कार्गो एक्सप्रेस के संचालक बृजेश कुमार उपाध्याय पवन कुमार पांडेय आदि ने  बुके और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।  कटका गांव के पूर्व प्रधान  प्रदीप कुमार यादव का भी सम्मान हो रहा है। अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि अभी मुंबई महानगर और उपनगरीय इलाके में कुछ कार्यक्रम को लेकर 20 जनवरी तक का प्रवास है ।उसके बाद जौनपुर वापसी होगी। उनके मुंबई आगमन को लेकर जौनपुर मछली शहर क्षेत्र के रहने वाले लोगों का मिलने का सिलसिला जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं