Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जोरदार तरीके से संपन्न।

समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जोरदार तरीके से संपन्न। 



श्री न्यूज 24

संवाददाता 

विक्की गुप्ता 

पलिया कलां


 पी, डी  ए के नारे को लेकर विधानसभा 137 पलिया की मासिक बैठक पूर्व पालिका अध्यक्ष महमूद हुसैन की आवास पर रखी गई जिसमें हाल ही में हुए पालिका अध्यक्ष उप चुनाव की हार की समीक्षा की गई ।बताना चाहेंगे स्वर्गीय के बी  गुप्ता की आश्मिक निधन से रिक्त हुई सीट पर नगर पालिका परिषद का उपचुनाव हुआ था जिसमें समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी महमूद हुसैन की मात्र126 वोटो से हार हो गई थी। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की हार की समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त पी  डी ए के मुद्दे को लेकर बैठक में विभिन्न वक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी ।2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में भी तमाम वक्ताओं ने जोरदार तरीके से बात रखी .


विधानसभा अध्यक्ष जावेद अख्तर ने जोरदार तरीके से पी डी ए की बात रखी,और कहा की रणनीति तैयार करके विधानसभा,के प्रत्याशी को कैसे जिताया जाए। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पितेंद्र सिंह काकू ने कहा पार्टी जिसको भी 137 पलिया विधानसभा से प्रत्याशी घोषित करेगी उसको पार्टी के कार्यकर्ता तन मन धन से चुनाव लड़ाएंगे हालांकि वह वर्तमान में  पलिया 137 के प्रत्याशी प्रभारी है। अन्य वक्ताओं में जिला उपाध्यक्ष जफर अहमद टीटू,फुरकान अंसारी सईदअहमद ,ललित पाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरुण मौर्य पूर्व सभासद विक्की गुप्ता  ने भी अपनी अपनी बात रखी मुख्य रूप से पूर्वचेयरमैन मैलानी अनीता यादव पूर्व महासचिव नरेश चंद्र यादव , प्रधान मरौचा महमूद गाजी ,चेयरमैन भीरा संजय शुक्ला पूर्व प्रधान कलविंदर सिंह काले ,गोपी nannar, एडवोकेट राम चंद्र गौतम,attayur रहमान ,धीरेन्द्र त्रिपाठी व समाजवादी कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं