Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

नगर पालिका में स्वरोजगार मेले का आयोजन किया गया

 नगर पालिका  में स्वरोजगार मेले का आयोजन किया गया 


@डीपी मिश्रा 

 पलियाकलां(खीरी)शहरी पथ विक्रेताओं को उनके स्वरोजगार के लिये प्रोत्साहन दिये संचालित पी. एम. स्वनिधि योजना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद  में स्वनिधि मेले का आयोजन किया गया जिसमें योजना से सम्बन्धित बिन्दुओ पर लाभार्थियों को सहयोग प्रदान करते हुये डिजिटल लेनदेन में भागीदारी हेतु प्रोत्साहित किया गया। साथ ही स्वयं सहायता समूह की 05 महिलाओं को इस योजना से जोड़े जाने के लिये उनके आवेदन जमा किये गये।

कोई टिप्पणी नहीं