थाना पलिया पुलिस द्वारा, मोडिफाईड साईलेंसर बुलेट के विरुद्ध की गयी कार्यवाही
थाना पलिया पुलिस द्वारा, मोडिफाईड साईलेंसर बुलेट के विरुद्ध की गयी कार्यवाही
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह/मयंक गुप्ता
पलिया कलां
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी संकल्प शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में सुगम व सुरक्षित यातायात हेतु चलाये जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी पलिया व कोतवाल मनबोध तिवारी के मार्गदर्शन में थाना पलिया पुलिस टीम द्वारा यातायात नियमों का उल्लघन करते हुए पाये जाने पर एक अदद बुलेट मोटरसाईकिल नम्बर UP-31-AM-7499 जिसके मोडिफाईड साईलेंसर की आवाज यातायात विभाग द्वारा निर्गत मानक से अधिक पायी गई, का मूल्य 18000/- का चालान किया गया। वाहन चालक द्वारा वाहन सम्बन्धित प्रपत्र उपलब्ध न कराये जाने के कारण बुलेट मोटरसाईकिल नम्बर UP-31-AM-7499 को सीज किया गया।
Post a Comment