Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

नकहा कस्बे में धड़ल्ले से बिना बोर्ड के फर्जी अस्पताल का हो रहा संचालन,जिम्मेदार मौन

नकहा कस्बे में धड़ल्ले से बिना बोर्ड के फर्जी अस्पताल का हो रहा संचालन,जिम्मेदार मौन



नकहा खीरी । जनपद लखीमपुर खीरी के कस्बा नकहा में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते धड़ल्ले बिना बोर्ड लगाए फर्जी अस्पताल का संचालन किया जा रहा है। और क्षेत्र की भोली भाली जनता की जिंदगी से खिलवाड़ करते हुए शोषण किया जा रहा है। सूत्रों का दावा है चिकित्सा विभाग में तैनात एक कर्मचारी द्वारा विभाग में अपनी साठ गांठ के चलते बिना रजिस्ट्रेशन के फर्जी अस्पताल का संचालन किया जा रहा है। फर्जी अस्पताल के संचालन की खबर सुर्खियों में आने के बाद संचालक द्वारा बैक डोर से इलाज करने का कार्य शुरू कर दिया है। आलम यह है कि चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते कस्बे में फर्जी अस्पतालों का मकड़ जाल फैला हुआ है ।  कस्बा नकहा में संचालित कई अस्पतालों में अप्रशिक्षित स्टाफ  मरीजो का इलाज करते हुए लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं। लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक से लेकर जनपद के चिकित्सा विभाग के आलाअधिकारियों द्वारा भी क्षेत्र में केवल कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। सी एच सी अधीक्षक कब ऐसे अस्पतालों की जांच कर कार्यवाई करेंगे चर्चा का विषय बना हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं