थाना खमरिया क्षेत्र में चोरों ने एक घर को बनाया निशाना 80000 की नगदी समेत सोने चांदी के जेवर व कीमती कपड़े किए पार
थाना खमरिया क्षेत्र में चोरों ने एक घर को बनाया निशाना 80000 की नगदी समेत सोने चांदी के जेवर व कीमती कपड़े किए पार
खमरिया खीरी। थाना खमरिया क्षेत्र के सैदापुर गांव निवासी अलीश खा उर्फ बड़कन पुत्र मुस्तकीन के घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए 80000 की नगदी समेत सोने चांदी के जेवर व कीमती कपड़े चोरी कर लिए। रईस खान के मुताबिक गुरुवार की देर रात घर के पीछे की दीवार के सहारे घर में दाखिल हुए चोरों ने घर के अंदर कमरे में बक्से के अंदर रखे ₹80000 नगद व सोने चांदी के जेवर चोरी कर ले गए है खाली बक्से सुबह पड़ोस के खेत में पड़े हुए पाए गए। पीड़ित ने खमरिया पुलिस को तहरीर देकर शीघ्र खुलासे की मांग की है। ग्रामीणों के अनुसार गांव के पड़ोस स्थित फार्म पर बार बालाओ का डांस प्रोग्राम चल रहा था उसी रात चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया।
कस्बा खमरिया पंडित की साप्ताहिक बाजार से आए दिन चोरी हो रहे फोन
कस्बा खमरिया पंडित में मंगलवार व शनिवार को लगने वाली साप्ताहिक बाजार से आए दिन चोरों द्वारा फोन चोरी करने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। अब तक दर्जनों फोन चोरी हो चुके हैं लेकिन साप्ताहिक बाजार से फोन चोरी की घटनाओं को रोकने में खमरिया पुलिस नाकाम साबित हो रही है। गत मंगलवार को साप्ताहिक बाजार से खमरिया पंडित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शरद गुप्ता सहित कई मोबाइल फोन पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। लेकिन खमरिया पुलिस एक भी फोन बरामद नहीं कर सकी।
Post a Comment