Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

पलिया में डीजल चोर गैंग हुआ सक्रिय,आज फिर पुलिस चौकी से चंद दूरी पर खड़ी बस का चोरों ने डीजल किया पार

पलिया में डीजल चोर गैंग हुआ सक्रिय,आज फिर पुलिस चौकी से चंद दूरी पर खड़ी बस का चोरों ने  डीजल किया पार


@डीपी मिश्रा 

पलियाकलां (खीरी ) नगर कोतवाली सँग   आस पास क्षेत्र में डीजल चोर गैंग की सक्रियता के चलते प्रतिदिन भारी मात्रा में चोरी हो रहा है बस ट्रक सहित वाहनों का डीजल।

डीजल चोरों के आतंक से परेशान वाहन स्वामियों व चालकों द्वारा पुलिस से शिकायत करने के बवाजूद नहीं थम रहा डीजल चोरों का आतंक।

जानकारी के अनुसार बीती 11फरवरी की  रात को पलिया कस्बा पुलिस चौकी से मात्र 2.50मीटर दूरी पर न पलिया  गन्ना सोसायटी के पास लखनऊ से पलिया को जाने  वाली के.एस खैरा कम्पनी बस,यूपी,31बीटी-,3767का डीजल चोर गैंग ने डीजल टैंक का ताला तोड़कर 120लीटर डीजल चोरी कर ले गए।

इसकी भनक चालक परमजीत सिंह को सुबह गाड़ी ले जाने से पूर्व  डीजल टैंक का ताला टूटा देखा तो सारा डीजल गायब मिला।

जिसकी चालक ने अपने मालिक को सूचना देते हुए बताया कि उसका तड़के सुबह नंबर था इस लिए रात में ही डीजल टैंक फुल कराकर खड़ा लिया था।

इससे पूर्व लगभग एक हफ्ता पूर्व रिलायंस पेट्रोल टंकी के पास रात मे खड़ी संधू भीरा कम्पनी की यूपी,31 टी-8917बस के हेल्फर पर चाक़ू लगाकर डीजल चोर गैंग ने  टंकी का पूरा डीजल चोरी कर फरार होने के साथ और इससे पूर्व पलिया संपूर्णानगर मार्ग पर ब्लॉक आफिस के पास भी एक पेट्रोल टंकी पर खड़ी बसों के साथ नेपाली टैंकरो सहित दर्जनों बड़े बस ट्रक वाहनों से सैकड़ो लीटर डीजल चोरी हो चुका है परन्तु इस आतंक फैलाए डीजल चोर गैंग पर अंकुश नहीं लगा पा रही पलिया पुलिस की उदासीन कार्यशैली  सें वाहन स्वामियों में रोषव्याप्त है।

कोई टिप्पणी नहीं