अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में पलिया बार
अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में पलिया बार
एशोसियेशन के वकीलों ने जुलुस निकाल किया जोरदार प्रदर्शन
दैनिक ब्लैक टाइगर
पलिया कलां (खीरी ) अधिवक्ता अधिनियम संशोधन 2025 के विरोध में तहसील के वकीलों ने पलिया बार एशोसियेशन के अध्यक्ष प्रदीप मेनरो की अगुवाई में अधिनियम संशोधन का विरोध करने के लिए कार्य सें विरत किया और नाराबाजी करके जुलुस निकालकर जोरदार विरोध दर्ज कराया तहसील परिसर में एसडीएम सँग तहसीलदार आफिस के सामने जमकर नाराबाजी करके जोरदार विरोध दर्ज कराया जुलुस तहसील सें पुलिस चौकी चौराहा सें सिनेमा चौराहा होते हुए रजिस्ट्री आफिस पंहुच कर विरोध प्रदर्शन कर आफिस को भी बंद करवाने के बाद जुलुस तहसील आकर विरोध प्रदर्शन जुलुस समाप्त किया गया
इस दौरान मुख्य रूप सें एशो सियेशन के महामंत्री विष्णु शुक्ला, बनारसी दास आदि पदाधिकारियों सँग अधिवक्ता असर्फी लाल शर्मा,अधिवक्ता जय प्रकाश त्रिपाठी, रमेश चंद्रा, जीवन प्रकाश मेनरो,जय प्रकाश चौबे, राम लखन सिंह, संजय कुमार राठौर, मन ख़ुशी राम राणा, इज्मा माउलहक, सुनील शुक्ला, राजीव शुक्ला, विजय गुप्ता, राजीव सिंह, दीपक पाण्डेय, समेत समस्त अधिवक्त उत्साह सें शामिल हुए
Post a Comment