"मैं भारत हूँ " प्रोजेक्ट की भव्य स्टार्टिंग
"मैं भारत हूँ " प्रोजेक्ट की भव्य स्टार्टिंग
तीन साल तक लगातार होगी शूटिंग "मैं भारत हूँ" वेबसीरीज के साथ में " कुदरत एक प्रेमकथा " का अधूरा निर्माण पूरा किया जायेगा।
@डीपी मिश्रा
फिल्मकार आदित्य वर्मा 'जलज' के डायरेक्शन में इस महान प्रोजेक्ट का निर्माण किया जा रहा है। श्री जलज ही इस प्रोजेक्ट के निर्माता,निर्देशक व लेखक हैं।
जलज जी के अनुसार यह एक मेगा वेबसीरीज है,जो काफी लंबी बनेगी, सीरियल की तरह ही इसका निर्माण किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि प्रेम,मोहब्बत, भाईचारा व मानवता ही इसका कांसेप्ट है। इसका टाईटल सॉन्ग -
"उत्तर से दक्षिण तक,पूरब से पश्चिम तक। सभी जातियों,सब धर्मों का मैं भारत हूँ..मैं भारत हूँ...!!"
जलज फिल्म यूनिट,भारतीय कलाकर संघ व बॉलीवुड सहित कलाकार इस प्रोजेक्ट में दिखाई देंगे। इसकी शूटिंग आल इंडिया की जा रही है।
मुख्य अतिथि ओमप्रकाश पहलवान व श्री जलज ने गणेश पूजन कर,कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
संरक्षक मंडल से सुनील सक्सेना,अनिल अरोड़ा,कुमार समत उपस्थित रहे। अतिथि के तौर पर मोनिका शर्मा,शकुंतला जी,राजीव तनेजा जी,संजू तनेजा,बंगलौर से आर.के.एम.और लखीमपुर खीरी से आचार्य ध्रुव मिश्रा उपस्थित रहे।
जलज फिल्म यूनिट दिल्ली और भारतीय कलाकार संघ के सदस्य शामिल रहे। इसी वर्कशॉप के साथ, पूरी टीम शूटिंग के रवाना हो गयी।
लगातार ३ साल तक होगी शूटिंग "मैं भारत हूँ" वेबसीरीज के साथ में " कुदरत एक प्रेमकथा " का अधूरा निर्माण भी पूरा किया जायेगा।
[ "मैं भारत हूँ " प्रोजेक्ट की भव्य स्टार्टिंग
Post a Comment