Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

वनग्नी सुरक्षा और बाघ रक्षक जागरूकता का अभियान कॉर्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा संचालित किया गया

 वनग्नी सुरक्षा और बाघ रक्षक जागरूकता का अभियान कॉर्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा संचालित किया गया



श्री न्यूज़ 24 से मुकेश रत्नाकर ब्यूरो चीफ नैनीताल रामनगर नैनीताल उत्तराखंड 


आज दिनांक 25 /02/ 2025 को ग्राम सुंदर खाल एवं देवी चौड़ा में वन कर्मियों द्वारा सुरक्षा और बाघ रक्षक जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीणों को सूचित किया और सुरक्षा के संबंध में बताया जिसमें सर्पदुली रेंज स्टाफ श्री चंदन सिंह बिष्ट वन आरक्षी द्वारा वन अग्नि सुरक्षा बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा जंगल में व जंगल के समीप कूड़ा ना जलाएं जिससे आग लगने का खतरा बना रहता है वन अग्नि सुरक्षा के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 309 रेंज की सीमा से लगे होने के कारण आग न्ग्तुको जलती है। वनकर्मियो ने आग्रह किया अप्रैल  मई,जून शंबेदनसील माह हैं। तापमान अधिक रहेगा हमे सहयोग करें वनों में थोड़ा भी धुआं या अन्य कोई सूचना हो तुरंत कुरु स्टेशन वा विभाग को सूचित करें।

इस मौके पर रहें धर्म पाल सिंह नेगी वन दरोगा ने मानव वन्य जीव संघर्ष के न्यू नीकरण हेतु जागरूक किया। साथ ही उप राजिक जितेन्द्र सिंह नेगी ने ग्रामीणों से सहयोग की अपील की और कहां किसी प्रकार की भी अपील घटना होने से पहले विवाह को सूचित करें करें वनों को आग से बचाएं यह आप यह आपकी धरोहर है । जिसमें चंदन सिंह बेस्ट जगदीश चंद्र आर्य वन आरक्षी व अन्य स्टाफ शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं