Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

अपर जिला मजिस्ट्रेट गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के अन्तर्गत 02 अभियुक्तों को 06 माह के लिए किया जिला बदर।

 अपर जिला मजिस्ट्रेट गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के अन्तर्गत 02 अभियुक्तों को 06 माह के लिए किया जिला बदर।



तहसील ब्यूरो रामधनी 


शुक्ला की रिपोर्ट।  अमेठी शुकुल बाजार 

 


 बड़ी खबर अपर जिला मजिस्ट्रेट ने दो लोगों को किया 6 माह के लिए जिला बदर। जिन व्यक्तियों का आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त है और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नही करता है, ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ा रूख अपनाते हुये अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि0/रा0) अर्पित गुप्ता ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये उन्हें जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है। अपर जिला मजिस्ट्रेट ने जिन 02 अभियुक्तों को जिला बदर किया है उनमें जनपद अमेठी के अभियुक्त तौकीर पुत्र आशिक अली निवासी ग्राम लालगंज मजरे मकदूमपुरकला थाना बाजार शुकुल तथा अभिषेक सिंह उर्फ गोलू सिंह पुत्र जय प्रकाश सिंह निवासी ग्राम हरिहरपुर थाना मुंशीगंज के नाम शामिल हैं, को आदेशित तिथि 21 फरवरी 2025 से 06 माह की अवधि के लिए जनपद की सीमा से निष्कासित (जिला बदर) किया गया है। इसके साथ ही जिला मजिस्ट्रेट अमेठी ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय गुण्डा तत्व एवं आपराधिक कार्य में संलिप्त लोगों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं, जनपद के किसी भी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कोई भी असामाजिक तत्वों द्वारा यदि लोकशांति व लोक सुरक्षा को भंग करने का प्रयास किया जाएगा तो उसके विरुद्ध तत्काल निरोधात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु पुलिस को कड़े निर्देश दिए गए हैं


शुकुल बाजार अमेठी से तहसील ब्यूरो रामधनी शुक्ला की खास रिपोर्ट।

कोई टिप्पणी नहीं