Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

एस एसबी39वीं वाहिनी ने मिर्चीया ग्राम में बैठक कर ग्रामीणों को जागरूक किया

एस एसबी39वीं वाहिनी ने मिर्चीया ग्राम में बैठक कर ग्रामीणों को जागरूक किया


@डीपी मिश्रा

पलिया कलां (खीरी)

 39वीं वाहिनी, एसएसबी द्वारा ग्रामीण स्तरीय बैठक का आयोजनमिर्चिया (सीमा चौकी हंसनगर)  में किया गया

जानकारी के अनुसार

39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी के निर्देशन में  सीमा चौकी हंसनगर में एक ग्रामीण स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया । यह बैठक  बिशन दास (सहायक कमांडेंट) की अध्यक्षता में की गई ।

 बैठक के दौरान ग्रामीणों को जागरूक किया गया कि यदि सीमा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही की जानकारी मिलती है, तो तुरंत एस.एस.बी. कैंप को सूचित करें । इसके अतिरिक्त, ग्रामीणों को अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने और विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करने की सलाह दी गई । नशे से दूर रहने और अपने परिवार को इस कुरीति से बचाने पर भी जोर दिया गया । बैठक में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएँ भी रखीं, जिसमें हामिद नगर कॉलोनी में बिजली और नाली की व्यवस्था तथा हंसनगर विद्यालय में बच्चों के लिए झूले की सुविधा की मांग शामिल थी । 

एस.एस.बी. द्वारा ग्रामीणों की इन समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया । 

बैठक के अंत में ग्रामीणों से अपील की कि वे एस.एस.बी. के साथ मिलकर सीमा सुरक्षा और सामुदायिक विकास में सक्रिय सहयोग करें । इस आश्वासन के साथ बैठक का सफल समापन किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं