एसएसबी39वीं वाहिनी सुमेर नगर चौकी परसीमा पार नेपाल पुलिस सँग हुयी बैठक में आपसी सहयोग पर चर्चा की गई
एसएसबी39वीं वाहिनी सुमेर नगर चौकी परसीमा पार नेपाल पुलिस सँग हुयी बैठक में आपसी सहयोग पर चर्चा की गई
@डीपी मिश्रा
पलिया कलां(खीरी) एसएसबी39वीं वाहिनी कमाडेंट रविंद्र कुमार राजेश्वरी के निदर्शन में सुमेरनगर सीमा चौकी सँग घोला में सीमा पार नेपाल की सीमा चौकी, बिष्फाटा के उप निरीक्षक ईश्वरी राज नेपाली एवं सिपाही सनम राणा के साथ मासिक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का संचालन संभावित प्रभारी सतीश कुमार, सहायक कमांडेंट एवं संदीप कुमार मीणा, सहायक कमांडेंट की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें अन्य पांच बलकार्मिक भी उपस्थित रहे।
बैठक में सीमा सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा की गई। इसमें विशेष रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया गयाइसमे मुख्य रूप सें नशीले पदार्थों की भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ती तस्करी को रोकने हेतु सुरक्षा उपायों को और अधिक प्रभावी बनाने पर चर्चा की गई
इसके साथ हीं सीमा पर अवैध व्यापार एवं मानव तस्करी सँग सीमा क्षेत्र में हो रहे अवैध व्यापार और मानव तस्करी पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाने पर विचार किया गया
साथ हीं गोला-बारूद एवं हथियारों की तस्करी: क्षेत्र में हथियारों और विस्फोटकों की अवैध तस्करी रोकने के लिए कठोर उपाय अपनाने का निर्णय लिया गया
इसके अतिरिक्त वन्य जीव एवं लकड़ी की तस्करी: दुर्लभ वन्य जीवों एवं कीमती लकड़ी की तस्करी रोकने के लिए गश्त बढ़ाने पर सहमति बनाई गई ।
जबकि सीमा पर अपराधों की रोकथाम: दोनों देशों के सुरक्षा बलों के बीच समन्वय बढ़ाकर अपराधों की रोकथाम के लिए रणनीति तैयार की गई ।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि भारत एवं नेपाल की सीमा चौकियों के बीच सूचना साझा करने की प्रक्रिया को और अधिक तेज किया जाएगा, जिससे संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। इसके अलावा, सीमावर्ती गांवों में जागरूकता अभियान चलाने एवं आम जनता को सुरक्षा बलों के साथ सहयोग करने के लिए प्रेरित करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।
बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई एवं दोनों देशों के सुरक्षा बलों ने सीमा सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
Post a Comment