Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

एसएस बी 39वीं वाहिनी ने नगर में अंतरारष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम सें मनाया

 एसएस बी 39वीं वाहिनी ने नगर में अंतरारष्ट्रीय महिला दिवस  धूमधाम सें मनाया 


@डीपी मिश्रा 

पलिया कलां (खीरी )

39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, पलिया में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन

39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, पलिया में  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया । 

इस अवसर पर संदीक्षा महोदया श्रीमती सीमा राजेश्वरी, पत्नी  रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी, कमांडेंट, 39वीं वाहिनी एवं अन्य संदीक्षा सदस्याएं उपस्थित रहीं । कार्यक्रम के दौरान महिलाओं की भूमिका, सशक्तिकरण तथा समाज में उनके योगदान पर विचार-विमर्श किया गया । साथ ही, महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं जागरूक बनाने हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया । इस अवसर पर वक्ताओं ने महिलाओं की उपलब्धियों को सराहा और उनके सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की । कार्यक्रम के अंत में संदीक्षा सदस्यों ने महिलाओं के सम्मान में विशेष संदेश दिया और समाज में उनके योगदान को प्रेरणास्पद बताया ।

कोई टिप्पणी नहीं