होली के त्यौहार में बच्चों में रही रौनक एक दूसरे को लगाया रंग
होली के त्यौहार में बच्चों में रही रौनक एक दूसरे को लगाया रंग
शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला तहसील ब्यूरो की खास रिपोर्ट
शुकुल बाजार में शुक्रवार के दिन बड़े ही धूमधाम से लोगों ने मनाई होली बड़े ही शांतिपूर्वक ढंग से बीत गया होली का त्यौहार एक दूसरे को रंग गुलाल के साथ नाच गाना करते हुए आपस में गले मिलते हुए भाईचारा बनाकर लगाया रंग गुलाल डीजे बजाकर कर बड़े ही अमन चैन से डांस करते हुए दिखे लोग थाना अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने बड़ी ही सूझबूझ से संपन्न करवाया त्यौहार
शुकुल बाजार से तहसील ब्यूरो रामधनी शुक्ला की रिपोर्ट
Post a Comment