टाइम्स आफ इण्डिया ने बेस्ट मिठाई का आवार्ड हेजल नट ब्रांड को दिया
टाइम्स आफ इण्डिया ने बेस्ट मिठाई का आवार्ड हेजल नट ब्रांड को दिया
@डीपी मिश्र
पलिया कलां (खीरी)
टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने बेस्ट मिठाई का अवार्ड “द हेजलनट फैक्ट्री” के ब्रांड को दिया हैँ फैक्ट्री की तरफ से अंकित साहनी और बादल साहनी ने यह पुरस्कार प्राप्त किया
जानकारी के अनुसार आईटीसी मौर्या होटल दिल्ली में ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ द्वारा बेस्ट मिठाई का अवार्ड “द हेजलनट फैक्ट्री” (T.H.F) को दिया गया है।
थफ टी एच एफ की तरफ से यह पुरुस्कार अंकित साहनी और बादल साहनी ने ग्रहण किया।
पुरस्कार लेने वाले दोनों पलिया के विधायक रोमी साहनी के पुत्र अंकित साहनी और बादल साहनी हैं।
Post a Comment