Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

अमेरिका अपने कैंपस से हमास समर्थक छात्रों पर लगातार कार्यवाही कर रहा

 अमेरिका अपने कैंपस से हमास समर्थक छात्रों पर लगातार कार्यवाही कर रहा


है.


इस बार कार्यवाही एक भारतीय छात्रा पर हुई है.


कोलंबिया यूनिवर्सिटी में PhD कर रही छात्रा रंजनी श्रीनिवासन का वीजा आतंकवाद और हिंसा को बढ़ावा देने तथा हमास का समर्थन करने के आरोप में अमेरिकी प्रशासन ने रद्द कर दिया.


अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (DHS) के अनुसार, रंजनी श्रीनिवासन हमास से जुड़ी गतिविधियों में शामिल थीं, जिसके चलते 5 मार्च को उनका F-1 स्टूडेंट वीजा रद्द कर दिया गया.


इसके बाद भारतीय छात्र ने स्वेच्छा से देश छोड़ दिया और 11 मार्च को CBP Home App के जरिए अमेरिका से सेल्फ डिपोर्ट हो गई.


अमेरिका AI की मदद से कैंपस में मौजूद हमास समर्थक स्टूडेंट एक्टिविस्ट्स की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की घोषणा कर चुका। मण्डल कॉर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़।

कोई टिप्पणी नहीं