Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

एन आई आई टी फाउंडेशन व स्पंदना स्पूर्ति फाइनेंसियल लिमिटेड द्वारा डिजिटल और वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित कर महिलाओं को डिजिटल और वित्तीय जानकारी दी गई

 एन आई आई टी फाउंडेशन व स्पंदना स्पूर्ति फाइनेंसियल लिमिटेड द्वारा डिजिटल और वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित कर महिलाओं को डिजिटल और वित्तीय जानकारी दी गई 


संवाददाता अजय शर्मा

 8 मार्च 2025 वूमेंस डे पर महिला सशक्तिकरण को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत आज आगरा शमशाबाद रोड स्थित कोखला का नगला आश्रम में आयोजित प्रशिक्षण में प्रशिक्षिका पायल रामटेक ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं के जीवन स्तर को बेहतर बनाना है प्रशिक्षउओ को बचत का महत्व निवेश के विभिन्न माध्यम आर्थिक नियोजन लोन बीमा के लाभ डिजिटल लेनदेन बैंकिंग साइबर सिक्योरिटी सरकारी योजनाओं ऑनलाइन ठगी बचाव आदि की जानकारी दी गई तथा प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र वितरित किये कार्यक्रम में 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया एन आई आई टी फाउंडेशन द्वारा पहले भी इस प्रकार के आयोजन किये जा चुके हैं और आगे भी किए जाएंगे योजनाओं के बारे में ट्रेनर अमित ने जानकारी दी वह प्रतिभागियों के सवालों के जवाब देकर उनकी संख्याओं का समाधान किया फाउंडेशन द्वारा मिली जानकारी से स्थानीय महिलाओ ने खुशी जाहिर की 

संवाददाता  अजय शर्मा की रिपोर्ट आगरा से

कोई टिप्पणी नहीं