निरंकारी समागम का हुआ भव्य आयोजन
निरंकारी समागम का हुआ भव्य आयोजन
जौनपुर महराजगंज
सोमवार को क्षेत्र के कोल्हुआ स्थित फुल्लन देवी इण्टर कॉलेज में संत निरंकारी वार्षिक समागम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के आयोजक अयोध्या प्रसाद (महात्मा ) व पंकज सिंह रहे।
पट्टी नरेंद्रपुर की धरती से पधारे परम पूज्य महात्मा केंद्रीय ज्ञान प्रचारक मानिक चंद्र तिवारी की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
इसमें महात्मा मानिक चंद्र तिवारी को पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में लगभग हजारों की संख्या में उपस्थित सत्संग के सेवादल व निरंकारी महिलाओं व पुरूषों ने सत्संग प्रवचन का रसपान किया ।
कार्यक्रम पर मंचासीन महात्मा ने अपने शब्दों में बताया कि ये मानव तन बड़े ही दुर्लभ से प्राप्त हुआ है हम इसे यूं ही व्यर्थ न गवाएं मानव तन में ही इस परमपिता परमात्मा की प्राप्ति हो सकती है जो सतगुरु की कृपा से ही संभव है । हमारी (जीव) उत्पत्ति इस परमात्मा से हुई है और जब शरीर क्षीण हो जाएगा तो इस जीव का असल ठिकाना यही परमात्मा है जो इस परमात्मा की पहचान सतगुरु की कृपा से कर ली है वह इस संसार के आवागमन से मुक्त हो गया है इस क्रम में महात्मा ने अनेक उदाहरण देते हुए संतो को समझाया हमें इस संसार में एक दूसरे के प्रति प्रेम नम्रता का भाव अपनाकर ही अपने जीवन को सफल बनाना है।
महात्मा ने अपने शब्दों में बताया कि सतगुरु माता सुदीक्षा देश व विदेश में पहुंचकर मानव कल्याण हेतु ब्रह्म ज्ञान प्रदान कर इस मानव जीव को इस परमपिता परमात्मा से नाता जोड़ रहे हैं। इस कार्यक्रम में आए हुए दूर दराज से संत महात्माओं ने गीत व विचार के माध्यम से सतगुरु माता का गुणानुवाद किया । इस अवसर पर निरंकारी मिशन के सेवादल सहित क्षेत्र के संभ्रांत जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महात्मा देवी प्रसाद ने किया ।
Post a Comment