विधायक रोमी साहनी ने गरीबों की मदद के लिए बढ़ाये जरूरत मंदो को दी साठ हजार रूपये की आर्थिक सहायता
विधायक रोमी साहनी ने गरीबों की मदद के लिए बढ़ाये जरूरत मंदो को दी साठ हजार रूपये की आर्थिक सहायता
@डीपी मिश्रा
पलियाकलां- (खीरी)बाघ के हमले से घायलों एवं दुर्घटनाओं में मृतक के परिजनों को विधायक रोमी साहनी ने दी मदद विधायक रोमी साहनी सबसे पहले पहुंचे ग्राम नगला, जहां दो दिन पूर्व 10 वर्ष के निहाल पुत्र रामजीवन बच्चे की बालू की ट्रैक्टर ट्रॉली से दबकर दर्दनाक मौत हो गई थी। विधायक रोमी साहनी ने परिवार को ढांढस बंधाया और दी 20000 बीस हजार रुपए की आर्थिक सहायता, ग्राम फुलवरिया में बाघ के हमले से घायल रामरानी पत्नी रतनलाल को इलाज कराने के लिए विधायक रोमी साहनी ने 20000 बीस हजार रुपए की नगद आर्थिक सहायता दी। इसके अतिरिक्त ग्राम फुलवरिया के ही जोथिल पुत्र सुखदेव को भी 10000 दस हजार रुपए की मदद दी। इसके बाद ग्रामसभा बसंतापुर के मजरा सेमरीपुरवा में बाघ के हमले से घायल आशाराम पुत्र रामदयाल के घर पहुंचे विधायक रोमी साहनी, और इलाज के लिए दिए दस हजार रुपए और कहा कि आगे भी ईलाज कराने के लिए इनकी करेंगे मदद।
Post a Comment