Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

एसएसबी ने कजरिया स्कूल में बच्चों को योगाभ्यास कराया

 एसएसबी ने कजरिया स्कूल में बच्चों को योगाभ्यास कराया


@डीपी मिश्रा

पलियाकलां (खीरी)

39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, द्वारा प्राथमिक विद्यालय कजरिया में योग सत्र का आयोजन

दिनांक 18 मार्च 2025 को 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, पलिया के कमांडेंट श्री रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी के निर्देशन में वाहिनी की समवाय मुख्यालय गौरीफंटा की सीमा चौकी कजरिया के कार्यक्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय, कजरिया में छात्रों के लिए योग सत्र का आयोजन किया गया । इस अवसर पर छात्रों को योगाभ्यास कराया गया तथा गौरीफंटा समवाय प्रभारी श्री मनफूल खान (सहायक कमांडेंट) ने उपस्थित छात्रों को योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें अपने जीवन में अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने छात्रों को बताया कि योग के माध्यम से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सकता है, बल्कि मानसिक शांति एवं आत्म-नियंत्रण भी प्राप्त किया जा सकता है । इसके अतिरिक्त, श्री मनफूल खान ने छात्रों को फौज में भर्ती होने के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें देश सेवा के लिए तैयार रहने का संदेश दिया । उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, मेहनत और समर्पण का महत्व समझाया, जिससे वे अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकें । इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय कजरिया के प्रधानाध्यापक श्री विजय सिंह ने 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, द्वारा आयोजित इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की और विद्यार्थियों को योग के महत्व को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया ।

39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, द्वारा आयोजित इस योग सत्र से विद्यालय के छात्र-छात्राओं को न केवल स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हुआ, बल्कि उन्हें अनुशासन और राष्ट्रसेवा के महत्व का भी बोध हुआ ।

कोई टिप्पणी नहीं