भगवान राम ने भी दिया था समाजवाद का नारा !सबरी के जूठे बेर को खाया था चाव से
भगवान राम ने भी दिया था समाजवाद का नारा !सबरी के जूठे बेर को खाया था चाव से
युवा सपा नेता कुवर ज्योतिरादित्य के आवाहन पर पीडीए पंचायत का हुआ आयोजन
महाराजगंज (जौनपुर )
भारतीय जनता पार्टी के लोग पीडीए के नारा से भयभीत है समाजवादी किसी मजहब जाति धर्म के खिलाफ नहीं है। भगवान राम ने भी समाजवाद का नारा दिया था सबरी के जूठे बेरको चाव से खाया था उस समय कोॉई भेद भाव जाति पाति नही थी ।उक्त बाते सपा पूर्व मंत्री, सुनील कुमार सिंह साजन ने कही ।
क्षेत्र के महकुचा कमला बाजार स्थित माता फेर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रविवार को पीडीए कार्यक्रम का स्वागत समारोह संपन्न हुआ मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सुनील सिंह साजन अपने संबोधन में कहा कि समाजवाद का लक्ष्य एक है समाज में आर्थिक,
सामाजिक,शैक्षिक बराबरी हो । बीजेपी कभी अपने मुद्दे पर सही बात नहीं करती सबको हक सम्मान अधिकार दिलाने में जुटी है कहा कि जौनपुर में पुजारी यादव के हत्यारे जेल में है समय आने पर मंगेश के हत्यारे भी जेल में होगे।
विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव ने भी सम्बोधित किया ।युवा सपा नेता कुवर ज्योतिरादित्य ने कहा कि पीडीए का नारा सन् 2027 में पूर्ण बहुमत की सरकार बना कर ही दम लेगी । कार्यक्रम का आयोजक कुवर ज्योतिरादित्य तथा जयंती यादव ने मुख्य अतिथि सुनील सिह साजन को चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया और सेक्टर,प्रभारी,बूथ प्रभारी को साल भेंटकर सम्मानित कर सबका अभिवादन किया । कार्य क्रम संचालन विधान सभा बदलापुर अध्यक्ष रामजतन यादव,मंगल यादव ने किया ।मौके पर राजन यादव,रामनारायण बिंद,महेंद्र यादव एडवोकेट समरबहादुर यादव,राम आसरे यादव,प्रदीप कुमार, दयानंद सरोज,महेंद्र पाल, कन्हैया लाल सहित लोग रहे।
Post a Comment