राष्ट्रीय भोजपुरी महासभा ने महोली पत्रकार हत्याकांड की निंदा कर मृतक परिवार को पचास लाख रूपये आर्थिक साहयता दिए जाने की मांग सरकार सें की
राष्ट्रीय भोजपुरी महासभा ने महोली पत्रकार हत्याकांड की निंदा कर मृतक परिवार को पचास लाख रूपये आर्थिक साहयता दिए जाने की मांग सरकार सें की
@ डीपी मिश्रा
पलिया कलां (खीरी) सीता पुर जिला के महोली में दैनिक समाचार पत्र के तहसील संवादाता राघवेंद्र बाजपेयी की दिन दहाड़े गोली मार कर की गई हत्या पर रोष जताते हुए राष्ट्रीय भोजपुरी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष लल्लन प्रसाद गौड़ ने हत्या कांड की निंदा कर इसमे शामिल लोगो को जल्दी गिरफ्तार किये जाने सँग मृतक पत्रकार के परिजनों को पचास लाख की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग के साथ चेतावनी दीं हैँ कि अगर शीघ्र ही घटना के दोषियों को गिरफार न किया गया तो महासभा द्वारा प्रदेश स्तर पर आंदोलन शुरु कर दिया जायेगा
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय भोजपुरी महासभा की आवश्यक बैठक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष लल्लन प्रसाद गौड़ की अध्यता में हुई जिसमे जिला सीतापुर के कस्बा महोली मे दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की गोली मार कर की हत्या की निंदा की गई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष लल्लन प्रसाद गौंड ने पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपयये की आर्थिक सहायता देने कीमांग सरकार सें की है और सरकारी नौकरी देने की बात कही है उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में कानून का पालन सर्वोपरि होना चाहिए और मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को कड़ी सजा दिलवानी चाहिए। उन्होंने सरकार को इस तरह के कृत्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
राष्ट्रीय सचिव, ऐनुफ बेग ने कहा है कि यदि मीडिया पर इस प्रकार के हमले होते हैं तो यह लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है। मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और अगर मीडिया सुरक्षित नहीं होगा* तो लोकतंत्र खतरे में पड़ सकता है। पत्रकारों को अपनी कार्यों को स्वतंत्र रूप से करने का अधिकार है, और किसी भी प्रकार की हिंसा उन्हें इस अधिकार से वंचित नहीं कर सकती।
महासभा के पदाधिकारियों ने एक स्वर में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाए जाएं, ताकि भविष्य में कोई भी पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर अपने कर्तव्यों का पालन न करे।
मीडिया को सुरक्षा प्रदान की जाए, ताकि लोकतंत्र को बनाए रखने में कोई भी अवरोध न आए।
राष्ट्रीय भोजपुरी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष लल्लन प्रसाद गौंड ने पत्रकार की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना अत्यंत निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है
लालन गौंड जी राष्ट्रीय भोजपुरी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने सीतापुर के एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या* कर दी। यह कृत्य न केवल पत्रकारिताके अधिकारों पर हमला है, बल्कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को भी कमजोर करने का प्रयास है। इस प्रकार की घटनाएं समाज में भय और असुरक्षा का माहौल उत्पन्न करती हैं और *उत्तर प्रदेश सरकार के कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल उठाती हैं।
उन्होंने कहा कि आजकल प्रदेश में गुंडागर्दी अपने चरम पर है और व्यापारी, नौजवान, किसान, और महिलाएं सभी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। ऐसी परिस्थितियों मेंसरकार की जिम्मेदारी हैँ कि वह कानून का पालन सुनिश्चित करने के बजाए, यह स्थिति और भी बिगड़ती जा रही है।* किसी भी नागरिक को बिना किसी डर और भय के अपने अधिकारों का पालन करने का अधिकार है। लेकिन, वर्तमान में ऐसा लग रहा है कि हम न्याय और सुरक्षा की गारंटी देने वाली सरकार आज अराजकता और हत्याओं के समक्ष खड़े हैं।
Post a Comment