फसल विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन
फसल विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन
शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला की रिपोर्ट।
शुकुल बाजार अमेठी शनिवार को फसल विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें गांव गांव के बुद्ध जीबी किसानों को नैनो उर्वरक खाद के बीच के बारे में जानकारी दी गई हरखुमऊ कृषि वानकी सहकारी समिति लिमिटेड शुकुल बाजार अमेठी में किया गया जिसमें महिलाएं पुरुष गांव के तमाम बुजुर्ग किसान मौजूद रहे शुकुल बाजार मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र शुक्ला मंडल अध्यक्ष शंकर बक्स सिंह जहीर अहमद विवेक शुक्ला एडवोकेट अजय शुक्ला रमेश शुक्ला प्रधान पूर्व मंडल अध्यक्ष जसकरन सिंह प्रधान प्रधान प्रतिनिधि मौजूद रहे मुख्य अतिथि अतीत श्री योगेंद्र कुमार विपणन निर्देशक इसको नई दिल्ली अध्यक्षताश्री गुरु प्रसाद त्रिपाठी अध्यक्ष आईएफ एफ एफडीसी गुड़गांम विशिष्ट आतिथि, श्री अभिमन्यु राय राज्य वितरण प्रबंधक एफको,लखनऊ, श्रीमती माधवी प्रिया दास प्रबंधक निदेशक आईएफ,एफ,डी,सी गुरुग्राम मौजूद रहे निवेदक आरके द्विवेदी उप परियोजना प्रबंधक लखनऊ अशोक सिंह हरकुमाहू कृषि बांनकी सहकारी समिति लिमिटेड अमेठी मौजूद रहे।
शुकुल बाजार से रामधनी शुक्ला की रिपोर्ट।
Post a Comment