दिशाओं के सदुपयोग से आप अपनी दशाएँ बदल सकते है।-आचार्य सुशील बलूनी
दिशाओं के सदुपयोग से आप अपनी दशाएँ बदल सकते है।-आचार्य सुशील बलूनी
@डीपी मिश्रा
मकसूदापुर (शाहजहांपुर) वास्तु ज्ञान यज्ञ के दिव्तीय दिवस के उद्बोधन में मकसूदापुर स्थिति बजाज हिन्दुस्थान शुगर मिल के मंदिर प्रांगण में चल रही छ: दिवसीय सत्संग कार्यक्रम में उत्तराखंड से आये आचार्य सुशील बलूनी ने दिशा ज्ञान, भूमि के प्रकार, अवस्था व उर्जा स्तरों की बिस्तरपूर्वक चर्चा की ।
आचार्य बलूनी जी ने बताया कि भवन निर्माण में दिशाओं एवं कोणों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है। पद विन्यास, ब्रह्म स्थान व कोण तथा दिसा के हिसाब से किया गया निर्माण सुंदर भाग्य लेकर आता है। आचार्य बलुनी जी के अनुसार आपका भवन आपकी स्थान कुंडली है। यदि भवन वास्तानुरूप बना हो तो जन्म कुंडली के दोषों का हरण करने वाला होता है। आचार्य जी ने बताया भूमि की दूषित अवस्थाओं जैसे कि शुप्त-मृत अवस्था अथवा अर्ध जागृत अवस्था में किया गया निर्माण कष्टकारी होता है। भवन का निर्माण अच्छे मुहूर्त में सदैव दक्षिणाव्रत करना चाहिये।
साढ़े तीन घंटे चले उद्बोधन में आचार्य बलूनी जी ने सनातन गुरु परंपरा पर प्रकाश डालते हुए, नानक देव जी, गुरु गोविन्द सिंह जी सहित अनेकों गुरुओं के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके दर्शन का अनुसरण करने को कहा। आचार्य बलूनी के अनुसार सामाजिक समरसता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, यही समरसता राष्ट्र को एक सूत्र में बांधती है।
कथा पूर्ण होने पर सभी कथा श्रोताओं ने राधा कृष्ण संग पूरे मन से पुष्प होली भी खेली।
छः दिवसीय कथा का सीधा प्रसारण भी यू ट्यूब चैनल sushilbaluniclasses पर साँय साढ़े तीन बजे से हरी इच्छा तक हो रहा है।
इस अवसर पर बजाज पब्लिक स्कूल के छात्र छात्र-छात्राओं में वाणी,पलक,अग्रिमा,लेपिस,महकदीप, पवनदीप,सेजल,सुखमन,रसम ,ओजस,ईसिव द्वारा गणेश वंदना,लाडोधीया,शिव तांडव जैसे रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से चीनी मिल के उपाध्यक्ष आर बी खोखर , पावर के युनिट हेड समीर कुमार सावंत , कुइयां महोलिया निवासी अजायब सिंह,उदरा टिकरी से राम सरन सिंह , घनश्यामपुर से रमेश चंद्र,कढेर चौरा से ओम निवास,इलाहवास सिमरा से ओमप्रकाश को युनिट हेड द्वारा शाल भेंट कर सम्मानित किया गया, इसके सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं,बच्चे एवं किसान उपस्थित रहे।
Post a Comment