Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

विंग कमांडर पर बाइक सवार ने किया हमला। क्या है पूरा मामला जानिए श्री न्यूज़ 24 के साथ.............

 विंग कमांडर पर बाइक सवार ने किया हमला। क्या है पूरा मामला जानिए श्री न्यूज़ 24 के साथ.............




बेंगलुरु में भारतीय वायुसेना के फाइटर पायलट विंग कमांडर शिलादित्य बोस पर अज्ञात बाइक सवार ने बीच सड़क पर हमला कर दिया. लहूलुहान अवस्था में इस पूरे घटना का उन्होंने वीडियो बनाकर खुद जानकारी दी साथ में भावुक अपील के साथ कार्यवाही की मांग की.


शिलादित्य बोस अपनी पत्नी के साथ एयरपोर्ट जा रहे थे, तभी अचानक एक बाइक सवार उनकी कार के सामने आ गया और कन्नड़ में गालियाँ देने लगा.


जैसे ही विंग कमांडर अपनी गाड़ी से बाहर निकले, उस व्यक्ति ने पहले चाबी से उनके चेहरे पर हमला किया और फिर सिर पर पत्थर से वार किया.वे कोलकाता में अपने पिता की मेडिकल इमरजेंसी के चलते फ्लाइट पकड़ने जा रहे थे.


मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने मदद नहीं की, बल्कि उन्हें भला-बुरा कहकर हमलावरों का साथ दिया.


हालांकि वहां की पुलिस कह रही है कि ये भाषा का मुद्दा नहीं है उनपर "बाहरी" होने की वजह से हमला नहीं हुआ है बल्कि यह रोड रेज का मामला है.


जो भी हो, देश सेवा में तैनात सैनिकों के साथ इस तरह का व्यवहार उनके मनोबल के लिए ठीक नहीं है। मण्डल कॉर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़।

कोई टिप्पणी नहीं