वार्ड ऑफिसर के आदेश से 40 वर्ष पुरानी ड्रैनेज की समस्या समाप्त।
वार्ड ऑफिसर के आदेश से 40 वर्ष पुरानी ड्रैनेज की समस्या समाप्त।
----------------------------
मुम्बई-सांताक्रुज पूर्व स्थित गणेश कृपा को-आपरेटिंग सोसाइटी के निवासी पिछले 40 वर्षों से जल भराव की समस्या से जूझ रहे थे।स्थानीय निवासियों के द्वारा जन प्रतिनिधियों के साथ-साथ विभागीय अधिकारियों से कई बार लिखित शिकायत करने के बाद भी जल निकासी की कोई व्यवस्था आज तक ना हो पायी,क्योंकि पिछले 40 वर्षों में ड्रैनेज सिस्टम पर ध्यान ही नही दिया गया। स्थानीय जनता की गणेश कृपा. सोसायटी सहित आस पास के रहिवासियो के लिए इस पीड़ा से मुक्ति दिलाने के लिए एच-वार्ड की सहायक आयुक स्वप्नजा क्षीरसागर आगे आयीं ,उन्होंने ने विभागीय जे. ई. किशोर थोंबरे को इस समस्या को खत्म करने के लिए निर्देशित किया।इस प्रकार 40 वर्षों से सांताक्रुज पूर्व के वाकोला ब्रिज सहित गणेश कृपा सोसायटी की जलनिकासी के लिए बस्ती की गटरों को डर मेन लाइन से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।एक स्थानीय निवासी प्रेमशंकर सिंह के अनुसार एच वार्ड की ऑफिसर स्वप्नजा क्षीरसागर वार्ड की जन समस्याओं को खत्म करने के लिए सदैव तत्पर रहती हैं।स्थानीय लोगों के जीवन मे वार्ड ऑफिसर स्वप्नजा क्षीरसागर मैडम नई आशा की किरण बन कर आयी हैं।जल भराव से निजात दिलाने के लिए वार्ड ऑफिसर स्वप्नजा क्षीरसागर ने आदेश जारी करते हुए मंजूरी दिया।जे.ई. किशोर थोंबरे की निगरानी में ड्रैनेज का काम किया गया। इस प्रकार स्वप्नजा क्षीरसागर ने 40 वर्ष की इतनी बड़ी समस्या के समापन पर स्थानीय लोगों में हर्ष की लहर छा गईं है।सभी स्थानीय लोगों द्वारा वार्ड ऑफिसर स्वप्नजा क्षीरसागर की प्रशंसा की जा रही है।
Post a Comment