श्री हनुमान जन्मोत्सव पर लखीमपुर की सबसे बड़ी पैदल धार्मिक यात्रा !
श्री हनुमान जन्मोत्सव पर लखीमपुर की सबसे बड़ी पैदल धार्मिक यात्रा !
लखीमपुर
आज श्री हनुमान जन्मोत्सव पर लखीमपुर की सबसे बड़ी पैदल धार्मिक यात्रा जो की लखीमपुर शहर से गुलरीपुरवा स्थित हनुमान जी महाराज के मंदिर तक जाती है जिसमें प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु हनुमान जी के मंदिर जाकर माथा टेकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते हैं l आज इस धार्मिक यात्रा में आरोग्य भारती लखीमपुर द्वारा वन औषधि नीम के उपयोग हेतु व्यापक प्रचार प्रसार पत्रक वितरित किए गए l जिसमे नीम के दिव्य गुणों के बारे में तथा सेवन करने के सर्वोत्तम समय की जानकारी रही ll नीम के उपयोग के लिए आरोग्य भारती सभी से आग्रह कर नीम का सेवन करने का आग्रह किया तथा कई भक्तगणों को नीम का सेवन भी कराया गया l नीम के उपयोग करने से मौसम परिवर्तन के समय होने वाली संक्रमणीय बीमारियों से बचने की अद्भुत शक्ति शरीर को प्राप्त होती हे l जिससे नीम सेवन करने वाला व्यक्ति बहुत सी होने वाली बीमारियों से बचा रहेगुलl नीम उच्च कोटि का रक्त शोधक भी है l कल दिनांक 13 अप्रैल 2025 से मेष राशि में सूर्य संचरण प्रारम्भ होगा इस समय नीम के औषधीय गुण कई गुना बढ़ जाते हैं इस जागरूकता के कार्यक्रम में बाल्य रोग विशेषज्ञ डॉ गौरव गोयल द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया गया l
इस कार्यक्रम में आरोग्य भारती के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ अश्वनी गुप्ता ,जिला अध्यक्ष सुशील वर्मा,सचिन हरे कृष्णा ,डॉ सुरेश , आलोक शुक्ला, उपाध्यक्ष अनिल तिवारी , उपाध्यक्ष डॉ गौरव गोयल , रामू स्वदेशी समेत कई सहयोगी कार्यकर्ता बंधु शामिल रहे
Post a Comment