श्रीपीठ पर वैदिक विधिविधान से होंगे बटुकों के पंचदिवसीय यज्ञोपवीत संस्कार
श्रीपीठ पर वैदिक विधिविधान से होंगे बटुकों के पंचदिवसीय यज्ञोपवीत संस्कार
@डीपी मिश्र
पलिया कलां (खीरी)नगर के श्रीपीठ मोहल्ला बाजार, उत्तर में एकादश बाटुकों का पंच दिवसीय यज्ञोपवीत संस्कार बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ पूर्णतयः वैदिक विधि से किया जायेगा। इसकी तैयारियां जोर शोर सें शुरू कर दी गई हैँ
श्री पीठ संस्थापक महराज गोविन्द माधव मिश्रा ne जानकारी देते हुए बताया कि श्रीकुल पीठ के विद्वान् आचार्यों द्वारा
दिनांक 28/अप्रेल/2025- दिन सोमवार प्रातः 09:00 बजे से सभी बटुकों का उबटन संस्कार होगा।
10:00 बजे से घान, छेई, धान पाछोरे व मिट्टी छुआ चूल्हा बनाना, चकिया पूजन होगा।इसके साथ हीं
दोपहर 01:00 बजे ग्राम देवता पूजन सँग
बाग़ में आम वृक्ष पूजन होगा।
दोपहर बाद 3:00 बजे मंडप खंभ स्थापना होगी। सायं 04:00 बजे तेल पूजन होगा।
दिनांक 29अप्रैल दिन मंगलवार को सुबह 10:00 बजे देवी, पितृ पूजन होगा।
जबकिदिनांक30/04/205 प्रातः 9:00 बजे बरुआ खिलाने के साथ उपनयन संस्कार आरम्भ होगा।
01/05/2025 को उपनयन संस्कार के दौरान यज्ञोपवीत धारण करने वाले सभी विप्रो को मंत्र, भिक्षाटन एवं कर्मकांड का अभ्यास करवाया जायेगा।
दिनांक 02/05/2025 को पांचवें दिन शुक्रवार को प्रातः 09:00 बजे खंभ विसर्जन के तत्पश्चात सभी परिवार अपने-अपने घर में अपनी कुल रीति के अनुसार माई मैधरा करेंगे। महराज ने बताया कि यज्ञयोपवीत संस्कार सम्पन्न करवाने की तैयारियां जोर शोर सें शुरू कर दी गई हैँ
Post a Comment