Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

संजीव मिश्रा जैसे साधक कभी मरते नही-प्रेमभूषण महाराज।

 संजीव मिश्रा जैसे साधक कभी मरते नही-प्रेमभूषण महाराज।


--------------------------------

सिलीगुड़ी-पूज्यश्री प्रेमभूषण महाराज के  यात्रा के 32 वर्षों से महत्वपूर्ण साथी रहे संजीव मिश्र 'व्यास' जी का अल्प काल की बीमारी से अचानक देहावसान हो गया।पूज्यश्री ने 'व्यास' जी के प्रति अपनी श्रद्धांजलि भेँट करते हुए इसे अत्यंत दुःखद घटना बतलाते हुए कहा कि,व्यास जी का अचानक इस संसार से साकेतलोक गमन कर जाना उनके परिजनों के साथ-साथ व्यक्तिगत रूप से हमारी और हमारे कथा प्रेमियों के लिए  अपूरणीय क्षति है। काल की गति विचित्र है इसे कोई समझ नही पाता।जीव इस संसार में भगवान की इच्छा के अनुसार ही आता है गति करता है और पुनःइस लोक से विदा हो जाता है।पूज्यश्री प्रेमभूषण महाराज ने कहा कि, संजीव मिश्रा 'व्यास' जी अपनी संगीत साधना में कई लोकप्रिय भजनों और गीतों का गायन किया है, उन सभी भजनों और गीतों का हमने कॉपी राइट भी करवा रखा है, जिसके माध्यम से वे सर्वकाल हमारी स्मृतियों में अमर रहेंगे।संजीव मिश्रा' 'व्यास^ जी हारमोनियम की रीट से बाहर जाकर गाने की क्षमता रखते थे। पूज्यश्री के अनुसार रामकथा संजीवनी बूटी के समान है। " आओ गायें रामकथा घर घर मे".. पूज्यश्री की इस संकल्प यात्रा में संजीव 'मिश्र' ने अमर कथा को अपनी संगीत साधना से सजाते-सजाते अमर हो गए।संजीव जैसे भक्तिपथ के पथिक ना तो कभी बूढ़े होते हैं और ना ही कभी मरते हैं।○पूज्यश्री प्रेमभूषण महाराज के कृपापात्र शिष्य पूज्य राजन जी ने संजीव मिश्रा 'व्यास' जी को अपनी श्रद्धांजलि ज्ञापित करते हुए उनकी प्रतिभा और व्यवहार  को अद्भुत और अविस्मरणीय बतलाया।पूज्यश्री प्रेमभूषण महाराज की कथाओं के प्रमुख संगीत सारथी सुप्रसिध्द तबला वादक सियालाडली शरण जी(भाई जी)ने अपने शोक संदेश में कहा कि संगीत साधना और भजन की यात्रा में 32वर्ष के सहयात्री रहे मेरे प्रिय साथी पंडित संजीव मिश्रा  अल्पकाल की अस्वस्थता के बाद यूँ अचानक प्रभु धाम प्रस्थान कर गए,इस दुःखद संदेश से स्तब्ध हूँ। इस शोक की घड़ी में पूज्यश्री के हम रामजी के रामजी हमारे हैं सेवा ट्रस्ट परिवार मुम्बई के प्रधान गणेश अग्रयाल, कोषाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह, सचिव अविनाश मिश्र, प्रचार-प्रसार मंत्री वरिष्ठ पत्रकार लालशेखर सिंह,राजेश एस. सिंह,सुधाकर सिंह 'बिसेन,'प्रभाकर सिंह (बब्लू), आर. डी. सिंह, अवनीश सिंह, विशाल सिंह (ननवग)विनय चौबे,सनी सिंह,अशोका तिवारी, रेखा गुप्ता, प्रिया सिंह, सुधा दूबे, निशा शर्मा, सरिता चौबे सहित विदेश भूमि पर सनातन को जीने वाले मॉरीशस भूमि से भारत वंशी इंतिश बाचू और उनके परिजनों सहित  देश-विदेश के  हजारों श्रद्धालुओं ने दिवंगत संजीव मिश्र 'व्यास' जी को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उनके शोक  संतप्त परिजनों के प्रति अपनी  संवेदनाएं ज्ञापित किया।दिवंगत संजीव मिश्रा"व्यास' जी अपने पीछे  पत्नी और चार बेटियों को छोड़ गए हैं।यह जानकारी प्रेमभूषण जी महाराज के मीडिया प्रभारी दिनेशप्रताप सिंह से प्राप्त हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं