सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के हाई स्कूल सँग इंटर के बच्चों का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के हाई स्कूल सँग इंटर के बच्चों का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा
हाई स्कूल मे छवि सँग इंटर में इशिता बनी कालेज टापर
@डीपी मिश्रा
पलिया कलां (खीरी) माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज उत्तर प्रदेश के हाईस्कूल व इण्टर मीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस परीक्षा में श्री तेज महेन्द्रा सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज पलिया के हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम व इण्टर का 95 % रहा । हाईस्कूल में विद्यालय की बहिन छवि राठौर ने सर्वाधिक 520/600 = 86% एवं इण्टर मीडिएट बहिन इशिता कुशवाहा ने 416/500 = 83% अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता एवं विद्यालय का नाम रोशन किया। यूपी यूपी बोर्ड का परिणाम विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ रहा।
हाई स्कूल मे बहिन छवि राठौर 520/600 अर्जित कर अपने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।द्वितीय स्थान बहिन सौम्या शुक्ला का रहा जिन्होंने 508/600 अंक(84.66%)अर्जित किया।तृतीय स्थान पर भैया अभिनव कश्यप रहे जिन्होंने 504 /600 अंक(84%)अर्जित किया।इसी प्रकार इंटरमीडिएट में बहिन इशिता कुशवाहा 416/500 अंक(83.2%) अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।द्वितीय स्थान पर भैया नितिन कुमार राठौर रहे आपने 412/500 अंक(82.4) अर्जित किया।तृतीय स्थान बहिन परी ने प्राप्त किया।आपने 411अंक(82.2%)अर्जित किये।
विद्यालय के माननीय प्रधानाचार्य जी एवं माननीय प्रबंधक श्री राम बचन तिवारी जी तथा अध्यक्ष चाँद कुमार जैन जी, प्रधानाचार्य श्री रामप्रताप सिंह ने उपरोक्त सभी भैया/बहिनों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी साथ ही विद्यालय इतिहास मे सबसे बेहतर परीक्षा परिणाम लाने पर विद्यालय के सभी परीक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की।
Post a Comment