ब्लाक प्रमुख के पहल पर चीनी मिल खम्भारखेड़ा ने कृषक हित में प्रारम्भ किया सराहनीय कार्य।
ब्लाक प्रमुख के पहल पर चीनी मिल खम्भारखेड़ा ने कृषक हित में प्रारम्भ किया सराहनीय कार्य।
शरीफ खान/डीपी मिश्रा
खंभारखेडा (खीरी)बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल खंभारखेड़ा द्वारा ब्लाक प्रमुख के पहल पर कृषकों के हित को प्राथमिकता पर लेते हुए चीनी मिल के इकाई प्रमुख अवधेश कुमार गुप्ता से पूर्व में हुई वार्ता कर जुनई नाला जो लगभग 12 कि0मी0 लम्बा है, की सफाई कराने का आश्वासन दिया था। जिसके सफाई कार्य का ब्लॉक प्रमुख विश्वनाथ सिंह एवं क्षेत्रीय प्रधानों रवि प्रताप सिंह, अनिरुद्ध सिंह यादव, सुरजन सिंह एवं दिनेश मिश्रा पूर्व प्रधान दुधवा की उपस्थिति में चीनी मिल अधिकारियों में अवधेश कुमार गुप्ता इकाई प्रमुख,महाप्रबन्धक (गन्ना) पुष्पेन्द्र ढाका उप महाप्रबंधक (गन्ना), राजेन्द्र सिंह एवं क्षेत्रीय मिल अधिकारियों के साथ पूजा अर्चना के साथ पोकलैण्ड मशीन का पूजा करके नाले के सफाई का कार्य का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के समय काफी संख्या में क्षेत्रीय कृषक उपस्थित रहे। ब्लॉक प्रमुख विश्वनाथ सिंह एवं क्षेत्रीय प्रधानों रवि प्रताप सिंह, अनिरुद्ध सिंह यादव, सुरजन सिंह एवं पूर्व प्रधान दिनेश मिश्रा, बलकार सिंह ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना के साथ नारियल फोड़कर पोकलैण्ड मशीन का संचालन प्रारम्भ कराया।
जुनई नाले के सफाई हो जाने से लगभग 13 ग्रामों के कृषक लाभान्वित होंगे इस नाले के पानी से लगभग हजारों एकड़ गन्ना एवं धान की फसल प्रभावित होती थी, जिससे कृषकों को प्रतिवर्ष आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता था।
ज्ञात हो कि विगत वर्ष जून माह में इस नाले की सफाई का कार्य बजाज फाउंडेशन की तरफ से शुरू किया गया था लेकिन समय से पहले वारिस हो जाने के कारण मात्र तीन किलोमीटर ही नाले की सफाई का कार्य हो पाया था, जिसे इस वर्ष पुनः सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है।
उक्त नाले की सफाई कार्य शुरु होने से क्षेत्र के किसानों में हर्ष की लहर है।
Post a Comment